-
Advertisement
भारत में 3374 हुए कोरोना वायरस के मामले, मौत का आंकड़ा पहुंचा 77
नई दिल्ली। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के अनुसार रविवार को बताया भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल मामले बढ़कर 3,374 हो गए हैं। वहीं, देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 77 हो गई है। मंत्रालय के मुताबिक, फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 3,030 सक्रिय मामले हैं जबकि 267 लोग ठीक, हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Corona के मसले पर हुई मोदी और Trump के बीच चर्चा, महामारी से लड़ाई में मदद पर सहमत
गौर हो, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narednra Modi) ने भी कोरोना महामारी के अंधकार को मिटाने के लिए आज देश से दीप जलाने की अपील की है। पीएम मोदी की अपील पर संक्रमण से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाने की मुहिम के तहत दीप जलाए जाएंगे। इससे पहले शनिवार को भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पाए गए कोरोना वायरस के 1,023 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं। इनमें तमिलनाडु (437), दिल्ली (301), आंध्र प्रदेश (140), असम (24), हिमाचल प्रदेश (3), तेलंगाना, यूपी, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, केरल, अरुणाचल प्रदेश और झारखंड शामिल हैं।