-
Advertisement
Deepika Padukone की इस आदत से परेशान हो चुके हैं रणवीर, घर वालों से कर दी शिकायत
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अक्सर अपने प्यार के कारण सुर्ख़ियों में आ ही जाते हैं। दोनों सोशल मीडिया (Social Media) पर भी एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं लेकिन हमेशा दीपिका के लिए प्यार का इजहार करने वाले रणवीर उनकी एक बात से बहुत परेशान हो गए हैं, इसकी शिकायत उन्होंने अपने फैमिली ग्रुप तक में कर दी है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में एक दिन में 27 बढ़े Coronavirus के मामले, पीड़ितों की संख्या हुई 71
दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें हर समय कुछ ना कुछ करते रहने की आदत है जिससे रणवीर परेशान हो जाते हैं। दीपिका ने कहा है कि घर पर मेड नहीं आ पा रही है तो घर का सभी काम खुद कर रहे हैं। ऐसे में सफाई करते वक्त उनकी पीठ में खिंचाव आ गया। इसके बाद भी वह आराम करने के लिए नहीं बैठीं। उन्हें दर्द हुआ तो रणवीर ने बोला कि अब आराम करो और अपनी जगह से हिलना भी मत। इसके बाद एक्सरसाइज करके करीब 20 मिनट बाद अचानक से रणवीर घर आ गया तो देखा कि दीपिका सफाई में लगी है। जिस पर रणवीर ने गुस्से में उनसे कहा कि क्या वह हर समय यह ‘फट-फट’ बंद नहीं कर सकतीं और उन्होंने फैमिली वॉट्सएप ग्रुप (Whatsapp Group) में भी दीपिका की इस हरकत की शिकायत कर दी। गौर हो, लॉक डाउन के कारण कोई भी स्टार अभी काम पर नहीं जा रहा है सभी शूटिंग्स को आगे कर दिया गया है। इस दौरान यह कपल भी घर पर ही है।