-
Advertisement
उत्तराखंड : सभी मंत्रियों और विधायकों की Salary में होगी 30 फीसदी कटौती
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए सभी मंत्रियों और विधायकों के वेतन में से 30 फीसदी कटौती होगी। इस फैसले पर बुधवार को सीएम त्रिवेंद्र रावत (CM Trivendra Rawat) की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुहर लग गई है। बैठक में लॉक डाउन (Lock Down) की अवधि के दौरान ज़रूरी दुकानों को खोलने के समय की अवधि कम करने का भी फैसला लिया गया है। कोरोना में लॉक डाउन को देखते हुए सरकार ने सामान्य कार्डधारकों को दो गुना राशन देने का भी फैसला लिया।
यह भी पढ़ें: Chandigarh में सार्वजनिक स्थानों पर मुंह व नाक ढकना किया गया अनिवार्य
इससे पहले मंगलवार को भी मोदी सरकार (Modi Government) ने सांसदों के वेतन में 30 फीसदी कटौती के साथ ही उनकी निधि भी दो साल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया था। देहरादून स्थित सीएम त्रिवेंद्र रावत (CM Trivendra Singh Rawat) के आवास में वायरस से निपटने के उपायों पर भी चर्चा की गई। पहले भी सरकार ने विधायक निधि से 15-15 लाख रुपए कोरोना से जंग के लिए दने का ऐलान किया था। कोरोना से लड़ने के लिए विधायक निधि से एक -एक करोड़ कोविड 19 फंड में भी जमा किया जाएगा। उधरम, कैबिनेट ने उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामले से निपटने के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए भारत सरकार को सुझाव भेजा है। भारत सरकार द्वारा अगर सुझाव पर मुहर लगा देती है तो उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में लॉक डाउन की अवधि को बढ़ा दिया जाएगा।