-
Advertisement
किसानों के Account में सरकार डाल रही 6000 रुपए, योजना का लाभ उठाने के लिए पढ़ें ये खबर
नई दिल्ली। कोरोना संकट की वजह से देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव गरीब, किसान और मजदूरों पर पड़ा है। लेकिन मोदी सरकार लगातार इन्हें मदद कर रही है। मोदी सरकार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 24 मार्च से अब तक सरकार PM Kisan में रजिस्टर्ड लाभार्थियों को 17986 करोड़ रुपए बांट चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर के करोड़ों किसानों के लिए कई फायदे वाली योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना काफी अहम है। इस योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों (Bank Account) में हर साल 6000 रुपये जमा करती है। यह राशि तीन बराबर किस्तों में किसानों के खाते में डाली जाती है। किसान भाई इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं रजिस्ट्रेशन करवाने का तरीका …
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
किसान स्थानीय पटवारी/ राजस्व अधिकारी/ राज्य सरकारों की ओर से पीएम किसान योजना के लिए नामांकित नोडल अधिकारी के जरिए इस योजना के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
- साझा सेवा केंद्रों (CSCs) को इस स्कीम के लिए किसानों के रजिस्ट्रेशन के लिए अधिकृत किया गया है।
- किसान PM Kisan की वेबसाइट के जरिए खुद ही इस योजना के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।
#PMKisan has benefited farmers immensely even during this #COVIDー19 as @AgriGoI has transferred Rs. 17986 crore to farmer since 24th March, 2020: @nstomar media briefing
More Details:🔽 pic.twitter.com/koThr4MynV— PIB India (@PIB_India) April 29, 2020
ऑनलाइन चेक करें अपना नाम –
- वेबसाइट pmkisan।gov.in पर जाएं।
- फिर होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं।
- यहां ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें।
- इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट।