-
Advertisement
Uttarakhand में कोरोना संक्रमण से पहली मौत, महिला की तीमारदार बेटी का गांव Hot Spot घोषित
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से मौत का पहला मामला (First death) सामने आया है। यहां 56 साल की कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है। उक्त महिला एम्स ऋषिकेश में भर्ती थी। महिला की मौत के बाद एम्स प्रशासन के साथ ही उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है। तीन दिन पहले ही महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। महिला नैनीताल के लालकुंआ की रहने वाली थी व एम्स के न्यूरो वार्ड में भर्ती थी। वह ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित थी। एम्स में हुई महिला की मौत के बारे में एम्स निदेशक रविकांत की ओर से पुष्टि की गई है।
उत्तराखंड (Uttarakhand) में संक्रमित मरीजों की संख्या 57 है, वहीं 36 मरीज ठीक हो चुके हैं। ऋषिकेश एम्स में महिला का उपचार चल रहा था। बुजुर्ग महिला की बेटी की रुड़की के नगला इमरती गांव में शादी हुई है। बुजुर्ग महिला के साथ उसकी बेटी अस्पताल में ही थी और बीच में घर भी जाती रही। ऋषिकेश एम्स में महिला की रिपोर्ट सोमवार रात कोरोना पॉजिटिव आई थी। महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम रात को ही गांव पहुंची।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला के पति समेत परिवार के आठ लोगों और संपर्क में आने वाले 20 लोगों को साथ लेकर सिविल अस्पताल रुड़की पहुंची। यहां सभी की स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग करने के बाद परिवार के आठ लोगों को रुड़की में एक संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया गया। जबकि बाकी 20 को कलियर गेस्ट हाउसों में क्वारंटाइन किया गया है। अब इनके बारी-बारी से सैंपल लेकर जांच को भेजे। नगला इमरती गांव की महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया। गांव के सभी संपर्क मार्गों को बैरिकेडिंग लगाकर पाबंद किया गया है।