-
Advertisement
रात को कमरे में गया था सोने, सुबह देखा तो फंदे पर था झूल रहा
ऊना। पुलिस थाना हरोली के तहत समनाल में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या ( committed suicide) कर ली। मृतक की पहचान बीरबल( 38) पुत्र मक्खन लाल निवासी समनाल के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस( Police) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। व्यक्ति ने आत्महत्या क्यों की, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक समनाल निवासी बीरबल शनिवार रात अपने कमरे में मौजूद था। रविवार सुबह जब बेटे ने पिता के कमरे में देखा, तो वह फंदे पर झूल रहा था। बेटे के चिल्लाने पर अन्य सदस्य कमरे में पहुंचे और इसकी सूचना प्रधान के बाद पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लिया जा रहा है।