-
Advertisement
Lockdown में देखें रेणुका के MLA विनय कुमार का अलग अंदाज, खेत में चलाया हल
नाहन। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन (Lockdown) के बीच सभी अपने-अपने घरों में रह कर नियमों का पालन कर रहे हैं। इस दौरान कोई घर के कामों में हाथ बंटा रहा है तो कोई अपने शौक को पूरा कर रहा है। बात करते हैं हिमाचल (Himachal) के एक विधायक (MLA) कि, तो वे इन दिनों खेतों में बिजाई के लिए हल चला रहे। ये हैं रेणुका विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय कुमार। विनय कुमार इन दिनों अपने पैतृक गांव माईना में हैं। यहां पर वे अदरक की खेती के लिए अपना खेत जोत कर तैय़ार कर रहे हैं। विनय कुमार की पृष्ठभूमि एक किसान (Farmer) परिवार से है। जाहिर है किसान के कार्यों को वे अच्छी तरह से जानते हैं।
यह भी पढ़ें: Corona Positive मामला आने के बाद तरखानकड़ पंचायत और नेरटी का वार्ड 6 सील
विनय कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के बीच अपने गांव में खेती करने का मौका मिला है। परिवारिक पृष्ठभूमि किसान परिवार से है। ऐसे में हल जोतने का कार्य बचपन के दिनों की याद दिला रहा है। ये कार्य हमेशा अपनी मिट्टी से जुड़े रहने का एहसास दिलाता है। हम आज भी अपनी पौराणिक परंपराओं एवं संस्कृति से जुड़े हैं, क्योंकि यह हमारी अटूट पहाड़ी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में सभी क्षेत्रवासी अपने घर पर ही रहें और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group