-
Advertisement
Flipkart एंटरटेनर नंबर वन : मजदूर के बेटे ने जीते 1 करोड़, डांस देखकर रह जाएंगे दंग
नई दिल्ली। लॉक डाउन (Lock down) के बीच ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म (Flipkart) ने एक ऑनलाइन मुकाबले एंटरटेनर नंबर (Entertainer Number One) वन का आयोजन किया था। इस मुकाबले में विनर को 10 लाख रुपए और मेगा विनर को 1 करोड़ रुपए देने की बात कही गई थी। इस मुकाबले में राजस्थान जोधपुर (Jodhpur) के रहने वाले युवराज सिंह जिनको लोग जैक्सन बाबा (Jackson Baba) के नाम से जानते हैं उन्होंने 1 करोड़ की राशि जीती है। उनके पिता मजदूरी करते हैं, उनके डांस के सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि कई नामी हस्तियां जैसे अमिताभ बच्चन, ऋत्विक रोशन और टाइगर श्रॉफ भी दीवाने हैं। उनके डांस के वीडियो देख कर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे।
https://youtu.be/nvHfwlAkpTE?t=6
टिक टॉक पर भी हैं 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
जोधपुर राजस्थान के युवराज सिंह के टिक टॉक पर भी 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। एक मीडिया चैनल से बातचीत में उन्होंने बताया, कि डांस के लिए उन्होंने कोई ट्रेनिंग नहीं ली है। उन्होंने फिल्म मुन्ना माइकल को देख कर डांस करना शुरू किया।फिर उन्होंने टाइगर श्रॉफ को देखकर डांस सीखा। वह प्रभु देवा जिन्हे इंडियन माइकल जैक्सन भी कहा जाता है उन्हें अपनी सबसे बड़ी इंस्पिरेशन मानते हैं। उनका कहना है कि ये डांस उन्होंने करीब 5 महीने में सीखा है।
https://youtu.be/8j9jdrxlxwI?t=5
बचपन से था बॉक्सिंग का शौक, 5 महीनों में बिना ट्रेनिंग के सीखा डांस
उन्होंने अमिताभ बच्चन और अन्य अभिनेताओं के द्वारा उनके वीडियो शेयर करने और उन पर कमेंट करने पर ख़ुशी जताई। हालांकि, वह कभी डांसर नहीं बनना चाहते थे। युवराज को बचपन से ही बॉक्सिंग का शौक था लेकिन परिवार चाहता था कि वे इंजीनियर बनें। कुछ ही महीने पहले उन्होंने डांस सीखने की सोची। और चंद महीनों में ही वे इसमें माहिर हो गए।