-
Advertisement
Breaking : सिरमौर-सोलन में सेना के जवान सहित 3 लोग Corona Positive, 448 पहुंचा कुल आंकड़ा
नाहन/सोलन। कोरोना को लेकर हिमाचल के लिए एक बार फिर बुरी खबर है। सिरमौर जिला में दो और सोलन में एक नया कोरोना पॉजिटिव मामला (Corona Positive Case) सामने आया है। जानकारी के अनुसार सिरमौर (Sirmaur) में मंगलवार को 123 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें 121 नेगेटिव और 2 पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए मामलों में से एक 39 वर्षीय महिला है जो ओरिसन फार्मा कंपनी में कार्यरत है। नाहन के वार्ड 3 में रहने वाली महिला कालाअंब की ओरिसन फार्मा में अकॉउंट का काम संभालती है। यह वही फार्मा कंपनी है जिसमें बीते रोज 8 नए मामले सामने आए थे, जबकि दूसरा 44 वर्षीय सेना का जवान है जो दिल्ली (Delhi) से वापस आया था। फिलहाल, वह पांवटा साहिब में पेड क्वारंटाइन में रह रहा था। कोरोना संक्रमित जवान अंबोया की रहने वाला बताया जा रहा है। डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने पॉजिटिव आए मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों को त्रिलोकपुर के कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। इसी के साथ सिरमौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 22 पहुंच गया है, जिसमें 18 पॉजिटिव मामले हैं, जबकि 4 लोग उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
बिहार का यह व्यक्ति नालागढ़ में था संस्थागत क्वारंटाइन
वहीं, जिला सोलन (Solan district) के नालागढ़ में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। बिहार का यह व्यक्ति स्नातकोत्तर महाविद्यालय नालागढ़ के गर्ल्स हॉस्टल में संस्थागत क्वारंटाइन था। वहां से उसका सैंपल लेकर केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली में जांच के लिए भेजा गया था, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा कोल्ड स्टोर बनलगी में पाए गए दो कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं सोलन के हरिपुर का युवक जो परवाणू में उपचाराधीन था, उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। सोलन जिला में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 35 हो गया है। इसमें एक्टिव मामले 14 हैं, जबकि 17 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं चार लोग दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। हिमाचल में कुल मामले 448 हो गए हैं, एक्टिव केस 187 हैं वहीं, 249 लोग ठीक हुए हैं।