-
Advertisement

ड्रोन से बना दिया Mini Helicopter, दो लोग ले सकते हैं उड़ान का मजा
दुनिया में हर दिन कोई ना कोई कुछ नया अविष्कार करता रहता है उनमें से कुछ हैरान करने वाले होते हैं। हाल ही में चीन के एक एंटरप्रेन्योर ने ऐसा मिनी हेलिकॉप्टर (Mini Helicopter) बनाया है, जिसमें दो लोग उड़ान का मजा ले सकते हैं। इस हेलिकॉप्टर को बनाने के लिए चीनी नागरिक ने ड्रोन (Drone) की मदद ली है। इसमें चार मोटर लगे हैं। हर एक मोटर 19 हजार वॉट का पावर देता है, जिससे ये मिनी हेलिकॉप्टर उड़ता है। इस मिनी हेलिकॉप्टर का नाम रखा गया है ऑक्टोकॉप्टर। यह 120 किलोग्राम तक का वजन उठाकर हवा में उड़ान भरने में सक्षम है।
This “Octocopter” could be hovering over you soon. Its owner hopes the mini-helicopter can help police patrols and rescue operations pic.twitter.com/rwBMyYN1cx
— South China Morning Post (@SCMPNews) June 11, 2020
इसमें चारों तरफ ऐसे इलेक्ट्रिक डिवाइस (Electric device) लगे हैं, जो इसकी दिशा, गति और ऊंचाई का निर्धारण करते हैं। साथ ही मोटर्स को चलाने में मदद करते हैं। ये पूरा ऑक्टोकॉप्टर 170 सेंटीमीटर यानी 5.57 फीट लंबा है। इसे बनाने में कार्बन फाइबर का उपयोग किया गया है। यह उड़ते समय 150 किलोग्राम का निगेटिव लिफ्ट पैदा करता है। यानी हवा में उठते समय इसका खुद का वजन 150 किलोग्राम तक पहुंच जाता है।
जीपीएस सिस्टम से रास्ता पता करके जा सकते हैं
इसे बनाने वाले डेली झाओ कहते हैं कि इसके सारे पार्ट्स चीन में ही बने हैं। आपको कहीं जाना है तो इसमें लगे जीपीएस सिस्टम से आप रास्ता पता करके जा सकते हैं। झाओ ने बताया कि आप इसमें गंतव्य स्थान फिक्स कर दीजिए, उसके बाद ये आपको खुद ही वहां तक पहुंचा देगा, बस आपको इसे उड़ाना होगा। दिशा निर्धारण का काम ये खुद कर लेगा। झाओ कहते हैं कि इस मशीन के जरिए शहरों में पुलिस पेट्रोलिंग में मदद मिलेगी, साथ ही आपदा वाली स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य पूरा करने में सक्रियता आएगी।