-
Advertisement
Jobs: हिमाचल के इस जिला में भरे जाएंगे जल रक्षकों के पद, 10 जुलाई है आवेदन की अंतिम तिथि
नाहन। सिरमौर जिला के विकास खंड नाहन की 6 ग्राम पंचायतों में जल रक्षक( Water Guard) के 8 पद भरे जा रहे हैं। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 10 जुलाई, 2020 को शाम 3 बजे तक सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग जमटा में आवेदन कर सकते हैं। इन 8 पदों में ग्राम पंचायत नवाणी में 2, बनेठी में 2, सुरला में 1, देवका पुडला 1, चकली 1, नेहली दीडा 1 पद जल रक्षक के भरे जाने है। 15 जुलाई, 2020 को प्रमाण पत्रों की छंटनी के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा, जिसके लिए आवेदक को अपने मूल दस्तावेजों सहित इस दिन जल शक्ति कार्यालय जमटा में स्वयं उपस्थित होना होगा।
यह भी पढ़ें: Bilaspur को लगा सुबह सवेरे Corona का करंटः 3 वर्षीय मासूम सहित 5 आए Positive
इन पदों के लिए आवेदन करने की मुख्य शर्तें, आवेदक संबंधित ग्राम पंचायत का स्थाई निवासी होना चाहिए और आवेदक की आयु आवेदन करते समय 18 वर्ष से कम व 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई रूप से होगी। आवेदक की नियुक्ति पर जल रक्षक को 3300 रुपये प्रति माह देयमान के रूप में दिया जाएगा। अभ्यार्थी की शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए व शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित चरित्र प्रमाणपत्र तथा अन्य प्रमाण पत्र जैसे बीपीएल, हिमाचली, भूमिहीन, बेरोजगारी, अनुभव आदि प्रार्थना पत्र के साथ भेजने होंगे। अभ्यार्थी शारीरिक व मानसिक रूप से कार्य करने के लिए सक्षम होना चाहिएए लिखने व पढ़ने का ज्ञान होना अनिवार्य है।