-
Advertisement
कोविड-19 के प्रकोप के बीच शहरी निकायों के Election की तैयारी,आरक्षित सीटों का मांगा ब्यौरा
शिमला। कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप के बीच ही हिमाचल प्रदेश में शहरी निकायों के चुनाव (Election) करवाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य चुनाव आयोग ने 30 अगस्त तक रोस्टर के अनुसार आरक्षित सीटों की सूची (Reserved seats list) मांगी है। इस सूची के मिलने पर ही चुनाव तय समय पर करवाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में Tourists की एंट्री पर HC ने सरकार से मांगा जवाब; जारी किया नोटिस
राज्य चुनाव आयोग के सचिव सुरजीत सिंह के मुताबिक शहरी निकायों (Urban bodies) के चुनाव 17 जनवरी से पहले करवाए जाने हैं,चुनाव से एक माह पहले ही सारी प्रक्रिया पूरी की जानी है। उन्होंने बताया कि शहरी निकायों के करीब पांच सौ पदों के लिए आयोग को चुनाव कराने हैं। इसलिए ही राज्य चुनाव आयोग (State election commission) ने सीटों के आरक्षण के लिए 30 अगस्त तक सूची भेजने को कहा है। इस आरक्षण के लिए वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानने को कहा गया है।