-
Advertisement
Corona Update: नंबर वन की दौड़ में शामिल हुआ सोलन, Top Three में पहुंचा
शिमला। कोरोना (Corona) को लेकर हिमाचल के लिए अच्छी खबर नहीं है। एक तरफ जहां आंकड़ा 1300 छूने को तैयार है तो वहीं सोलन (Solan) जिला कोरोना मामलों को लेकर नंबर वन की रेस में शामिल हो गया है। पिछले कल आए 69 मामलों के साथ सोलन जिला टॉप थ्री (Top Three) में पहुंच गया है। सोलन जिला में पिछले कल 69 मामले सामने आए हैं। यह मामले सोलन जिला के बीबीएन (BBN) क्षेत्र से हैं। अधिकतर फैक्ट्री आदि में काम करने वाले कामगार हैं। हिमाचल में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आने का रिकॉर्ड भी सोलन जिला के नाम दर्ज हो गया है। सोमवार रात 9 बजे वाले कोरोना बुलेटिन में 21 मामले सामने आए थे। देर रात को 48 और मामले सामने आए हैं। इन मामलों के साथ सोलन जिला में कुल आंकड़ा 256 हो गया है। वहीं अभी 153 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 99 ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल ब्रेकिंग : ITBP के तीन जवानों सहित परिजन भी Corona Positive, एक फौजी भी लपेटे में
कांगड़ा जिला अभी नंबर वन
कोरोना मामलों की बात करें तो अभी तक कांगड़ा जिला नंबर वन है। कांगड़ा (Kangra) जिला में अब तक 312 मामले सामने आए हैं। इनमें से अभी 44 ही एक्टिव केस हैं और 264 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। दूसरे नंबर पर हमीरपुर (Hamirpur) में 276 मामले हैं। अभी 31 एक्टिव केस हैं। 242 ठीक हो चुके हैं। सोलन तीसरे और चौथे नंबर पर ऊना (Una) जिला है। यहां पर 141 कुल आंकड़ा है और 27 एक्टिव केस हैं। अब तक 114 ठीक हुए हैं। इसके अलावा बाकी जिला में कोरोना आंकड़ा 70 से नीचे है। चंबा जिला में भी आज सात नए मामले सामने आए हैं। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1298 हो गया है। अभी 347 एक्टिव केस हैं। अब तक 931 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से मृत्यु का आंकड़ा 9 ही है। इन सब बातों के बीच राहत की बात यह है कि हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट 71 फीसदी से अधिक है।