-
Advertisement
पति और पत्नी Shimla में करते हैं नौकरी, चोर घर से उड़ा ले गए गहने और पैसे
शिमला। गांव खलग जुब्बड़हट्टी में चोरी का मामला सामने आया है। चोर घर का ताला तोड़कर गहने और पैसों पर हाथ साफ कर गए हैं। बता दें कि मामला रवि शर्मा पुत्र स्व. प्रकाश चंद शर्मा निवासी गांव खलग डाकघर जुब्बड़हट्टी शिमला के शिकायत पत्र पर दर्ज हुआ है। शिकायत में बताया गया कि वह व उसकी पत्नी शिमला (Shimla) में नौकरी करते हैं। 13 जुलाई को इन्हें इनके पड़ोसी विजय शर्मा का फोन आया। उन्होंने बताया कि आपके घर के ताले टुटे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद वह अपनी पत्नी सहित घर पहुंचे। घर पहुंचकर देखा तो मेन दरवाजे का ताला टुटा था। अंदर जाकर जब चैक किया तो अलमारी खुली पाई गई। अलमारी में रखीं सोने की 2 छोटी अंगुठी, बच्चे के 8 जोड़ी चांदी के कंगन, 2 जोड़ी पायल चांदी व 17000 रुपये गायब थे। उपरोक्त सामान की कीमत लगभग 50000 रुपये है। उपरोक्त चोरी किसी नामालूम व्यक्ति द्वारा 12 जुलाई की रात को की है। मामले की सूचना पुलिस (Police) को दी। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले की जांच इस पुलिस चौकी जतोग के प्रभारी किशोरी लाल कर रहे हैं।