-
Advertisement
First Hand: हिमाचल में सुबह-सवेरे Road Accident, दो की मौके पर गई जान
केलांग। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति ( Lahul-Spiti in Himachal Pradesh ) के रोपसंग के पास शनिवार सुबह हुए एक सड़क हादसे (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा एक ट्रक के खाई में लुढकने से हुआ। ट्रक लाहुल के सिस्सू से मनाली की ओर आ रहा था।
ये भी पढ़ेः शिलाई व नौहराधार में सड़क हादसेः दो लोगों की गई जान , 3 पहुंचे Hospital
रोपसंग के पास यह अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 300 फीट नीचे खाई में लुढ़क गया। ट्रक में सवार दो चालक व परिचालक ने मौके ही दम तोड़ दिया। चालक चेतन( 21) पुत्र भादर सिंह निवासी चिंडी, करसोग मंडी का रहने वाला था जबकि परिचालक मनु (19) पुत्र प्रेम सिंह , कुनशेट , चच्योट मंडी का रहने वाला था। एसएचओ केलांग मोती राम के मुताबिक पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों का पता लगा रही है। हादसे में मारे चालक व परिचालकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।