-
Advertisement
Breaking : हिमाचल में अब ई-पीटीएम, अभिभावक रख सकेंगे अपनी बात खुलकर
शिमला। लॉकडाउन के दौरान छात्रों के माता-पिता और शिक्षकों के बीच का संवाद लगभग समाप्त हो गया है। इस संवाद को बनाए रखने के लिए हिमाचल सरकार ने अब ई-पीटीएम (E-Ptm) का रास्ता ढूंढा है। इसके जरिए अभिभावक स्कूलों को खोलने बारे में भी अपने सुझाव दे सकेंगे। चार से सात अगस्त तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों से अनुरोध किया है कि चार अगस्त से सात अगस्त तक समग्र शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित ई-पीटीएम के माध्यम से जुड़े और अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में Online पढ़ाई से छूटे छात्रों को शिक्षक घर द्वार देंगे शिक्षण सामग्री
उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा है कि इस पीटीएम में सभी अभिभावक स्कूलों को खोलने के बारे में विशिष्ट चिंताएं और सुझाव भी दे सकते हैं। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हर घर पाठशाला पहल ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लॉकडाउन के दौरान हिमाचल प्रदेश में पांच लाख से ज्यादा छात्रों के लिए शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने में सफल रही है। अब उसी तर्ज पर हिमाचल सरकार ई-पीटीएम का आयोजन करने जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group