-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/07/job-logo.jpg)
Himachal में इन 135 पदों पर होगी भर्ती, 7500 से दस हजार मिलेगा मानदेय
ऊना। गोंदपुर जयचंद स्थित मैसर्ज यंग मैन सिंथेटिक्स द्वारा विभिन्न श्रेणियों के लिए कुल 135 पद (Post) अधिसूचित किए गए हैं। जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार (Interview) 31 जुलाई को सुबह 11 बजे यंगमैन सिंथेटिक्स गोंदपुर जयचंद में आयोजित किया जाएगा। अनीता गौतम ने बताया कि बीम गेटर, हेल्पर व मैंडर के 25 पद, ट्रेनी ऑपरेटर (Trainee Operator) के 10 पद और सीनियर ऑपरेटर (Senior Operator) के 100 पद शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हेल्पर, मैंडर व बीम गेटर के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास रखी गई है और 7500 से 8000 रुपये प्रतिमाह मानदेय होगा।
यह भी पढ़ें: रोजगार का मौका : ONGC में 4182 पदों पर निकली Vacancy, जानिए कैसे करें अप्लाई
ट्रेनी ऑपरेटर के लिए 8वीं पास और आईटीआई रखी गई है व ट्रेनी को 7500 रुपये प्रतिमाह और इसके अतिरिक्त सीनियर ऑपरेटर के लिए 8वीं पास के साथ आईटीआई और दो साल का अनुभव होना अनिवार्य है तथा 8500 से 10000 रुपये प्रतिमाह मानदेय (Honorarium) दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपनी योग्यता व जन्मतिथि प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड (Himachali Bonafide), पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड नंबर व अपने बायोडाटा सहित 31 जुलाई को प्रात: 11 बजे यंगमैन सिंथेटिक्स के कार्यालय में उपस्थित होकर इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 98727-00092, 9872700093 पर संपर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा या दैनिक भत्ता देय नहीं होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group