-
Advertisement

लिपिक LDR टाइपिंग टेस्ट की डेट घोषित, नॉन मेडिकल सहित ये परीक्षाएं स्थगित
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने लिपिक एलडीआर (पोस्ट कोड 746) के टाइपिंग टेस्ट की तिथि घोषित कर दी है। वहीं, टीजीटी नॉन मेडिकल व मेडिकल सहित छह पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि छंटनी परीक्षा में उत्तीर्ण बीस फीसदी सीधी भर्ती (LDR) लिपिक (पोस्ट कोड 746) की टंकण परीक्षा (Typing Test) का आयोजन 18 अगस्त से 21 अगस्त तक आयोग के कार्यालय हमीरपुर में किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Job : दसवीं पास के लिए यहां मिल रही है सरकारी नौकरी, ऐसे करें Online Registration
समस्त उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड (Admit Card) डाक द्वारा भेजे जा रहे हैं तथा रोल नंबरों की सूची भी अभ्यर्थियों के नाम सहित कार्यालय की वेबसाइट www.hpsssb.hp.gov.in में अपलोड (Upload) की जा रही है। जिन अभ्यर्थियों को भेजे गए एडमिट कार्ड निर्धारित तिथि से 10 दिन पूर्व तक प्राप्त नहीं होते हैं तो वे आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड का प्रपत्र डाउनलोड करके अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो व अपनी पहचान के लिए प्रमाण पत्र के साथ परीक्षा केंद्र में निर्धारित तिथि को उपस्थित हो सकते हैं। एडमिट कार्ड कार्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
यह परीक्षाएं हुई स्थगित
वहीं, आयोग ने हाईकोर्ट के 31 जुलाई को जारी आदेशों की अनुपालना करते हुए 6 पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। इनमें टीजीटी नॉन मेडिकल (TGT Non Medical) (पोस्ट कोड 794), टीजीटी मेडिकल (पोस्ट कोड 793), मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन ग्रेड दो (पोस्ट कोड 776), टेक्नीशियन (Refrigeration) (पोस्ट कोड 770), लेबोरेटरी असिस्टेंट (पोस्ट कोड 778), सब इंस्पेक्टर फिशरीज (पोस्ट कोड 775) शामिल हैं। टीजीटी नॉन मेडिकल व मेडिकल की परीक्षा जिला मुख्यालयों में 16 अगस्त को सुबह व शाम के सत्र में होनी थी। मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन व टेक्निशिन (Refrigeration) की हमीरपुर में 23 अगस्त को सुबह व शाम के सत्र में होनी निश्चित थी। लेबोरेटरी असिस्टेंट की हमीरपुर, मंडी, धर्मशाला व शिमला व सब इंस्पेक्टर फिशरीज की भी उक्त जगहों पर 30 अगस्त को सुबह व शाम के सत्र में होनी थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group