-
Advertisement
राहुल मोदी नामक शख्स को UPSC-2019 की परीक्षा में मिली 420वीं रैंक; बने मजेदार मीम्स
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। वैसे तो देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली इस परीक्षा को प्रदीप सिंह ने टॉप किया है, लेकिन इस बार टॉपर्स से ज्यादा 420वीं रैंक हासिल करने वाले शख्स की हो रही है। दरअसल, राहुल मोदी (Rahul Modi) नामक शख्स ने यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा-2019 में 420वीं रैंक हासिल की है। राहुल मोदी के रोल नंबर 6312980 हैं। लोग इनके नाम को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से जोड़कर देख रहे हैं। ट्विटर में इस उम्मीदवार के नाम को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है।
राहुल मोदी ने भी पास की #UPSC परीक्षा… 😂😂पास होने वालों की लिस्ट में 420 वां स्थान हासिल किया..😂
वैसे राहुल मोदी भाई को बहुत बहुत बधाई…..👍#UPSCResults #UPSCResults #UPSC2019 #UPSCResult #UPSCExam pic.twitter.com/A11JY8YdrQ
— Bhoopendra Singh 🇮🇳 (@bhoopendratv007) August 4, 2020
कई लोगों ने मौज लेते हुए फनी कॉमेंट्स भी किए। एक शख्स ने लिखा, ‘चलो अच्छा है, कहीं तो मोदी और राहुल एक साथ आए।’ इसके अलावा भी लोग क्या-क्या कह रहे हैं, आप खुद ही देख लीजिए:-
Guess who got rank 420 in Civil Services Exam 2019 whose result was announced today?#UPSCResults pic.twitter.com/AiXoG1rj32
— Sarkari_daktar (@jsbasur) August 4, 2020
यह भी पढ़ें: हिमाचल की मुस्कान जिंदल ने पहले प्रयास में UPSC सिविल सेवा परीक्षा में लहराया परचम; मिला 87वां स्थान
'इत्तेफाक' ने आज उस समय खुदकुशी कर ली जब उसने देखा कि UPSC में 420वीं रैंक लाने वाले शख्स का नाम 'राहुल मोदी' है.#UPSCResults
— Shashank Mishra (@Sociopandit) August 4, 2020
"राहुल" "मोदी" ने 420वी रैंक पायी… अब कुछ नहीं कहना… इस बार टॉपर से ज्यादा चर्चा 420 वे रैंक की होने वाली है 🤣🤣🙏#UPSCResults
— Wonder Boy 🇮🇳 (@im_wonderBoy) August 4, 2020
https://twitter.com/Nishant06091999/status/1290676266086039552
#Rahulmodi #rahulmodi420
Gajjab ka coincidence hai bhau 😭😭🤟 pic.twitter.com/wYDw2ctAXg— Harsh Gaur (@navodayan2228) August 4, 2020
बता दें कि यूपीएससी में प्रीलिम्स और मेन्स पास करने के बाद तीसरा पड़ाव इंटरव्यू का होता है। इस बार कोरोना काल होने के चलते यूपीएससी के कुछ इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए थे। बाद में यूपीएससी ने उन सभी अभ्यर्थियों को कई सुविधाएं दी थीं, जो इंटरव्यू में शामिल हुए थे।