-
Advertisement
हिमाचल में UG अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर बड़ी अपडेट- जरूर पढ़ें खबर
शिमला। हिमाचल में विश्वविद्यालय स्तर के सभी परीक्षा केंद्रों में बीए, बीएससी व बीकॉम के अंतिम वर्ष (छठे सेमेस्टर) की परीक्षाएं पूर्ण निर्धारित तिथि में 17 अगस्त से ही आयोजित की जाएंगी। अगर कोई छात्र कोविड-19 (Covid-19) से पीड़ित है या कोविड के कारण आइसोलेट (Isolate) है तो उसकी संपूर्ण सूचना शिक्षा विभाग (Education department) को 13 अगस्त तक उपलब्ध करवानी होगी, ताकि ऐसे छात्रों की परीक्षा बाद में लेने बारे मामला एचपीयू (HPU) को प्रेषित किया जा सके।
यह भी पढ़ें: कोरोना Positive अभ्यथिर्यों को बड़ी राहत, Subordinate Service की दे सकेंगे लिखित परीक्षा
उच्चतर शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि यूजीसी, एमएचआरडी व एमएचए द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 17 अगस्त से ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकॉल को पूर्णतया लागू करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा सत्र शुरू होने से पहले पूर्ण रूप से सैनिटाइजन किया जाएगा व सैनिटाइज (Sanitize) करने की प्रक्रिया परीक्षा सत्र की समाप्ति तक जारी रहेगी, ताकि परीक्षा के आयोजन में किसी भी प्रकार का व्यवधान ना पड़े व परीक्षा कार्य से जुड़े सभी प्राध्यापकों व परीक्षार्थियों को महामारी से बचाया जा सके।
यह भी पढ़ें: समरहिल चौक पर गरजी SFI : सरकार और विवि प्रशासन जड़ा यह आरोप
बीए, बीएससी व बीकॉम के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के संचालन बारे किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास ना करें। अगर किसी विद्यार्थी को इस बारे कोई और जानकारी चाहिए तो वह अपने निकटतम महाविद्यालय के प्राचार्य व उच्चतर शिक्षा निदेशालय के दूरभाष नंबर 0177 2653386 या 2656621 पर संपर्क कर सकते हैं।