-
Advertisement

बज्रेश्वरी मंदिर Kangra के गर्भ गृह में चांदी की जगह चढ़ेगी सोने की परत, दानवीर की इच्छा पर मुहर
कांगड़ा। बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा (Brajeshwari Temple Kangra) के गर्भ गृह में चांदी की जगह सोने की परत चढ़ेगी। इस बाबत आज मंदिर ट्रस्ट की बैठक में आए प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है। बैठक एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में हुई। माता के गर्भगृह के भीतर चांदी की जगह एक श्रदालु सोने (Gold) का काम करवाना चाहता है जिसके लिए उसने ट्रस्ट के सामने अपना आग्रह रखा था, उसी से जुड़े प्रस्ताव को बैठक में पारित कर दिया गया है। बैठक में कोरोनाकाल के चलते मंदिर ट्रस्ट की दुकानों के किराएदारों को तीन माह तक का किराया माफ करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है।
यह भी पढ़ें: मंदिर खोलने और इंटर स्टेट एंट्री को लेकर Cabinet ने लिया अहम फैसला
गरीब कन्याओं की शादी के लिए मन्दिर ट्रस्ट जो पैसा देता है उस पर भी कोरोना (Corona) के दौर में फिलहाल रोक रहेगी। माता के बाग और मंदिर की नई सराय के बारे में भी जल्द नीति बनाने के तथा मंदिर परिसर के भीतर भोग भवन की दयनीय हालत को सुधारने का भी निर्णय लिया गया है। इसके साथ कुछ और भी मंदिर के मुद्दे हैं जिनके निवारण के लिए हर माह बैठक होगी। बैठक में ट्रस्ट के कुछ सदस्यों ने मांग की कोरोना के दौर में ट्रस्ट के सदस्यों को मंदिर के भीतर जाने की अनुमति दी जाए। इस पर एसडीएम ने कहा है कि ट्रस्टियों के मंदिर के भीतर जाने के बारे में नीति बनाने के बाद पास के जरिए भीतर जाने की अनुमति दी जा सकती है। लेकिन, इस पर पहले विचार होगा।