-
Advertisement
जोगिंद्रा को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में #BJP का कब्जा, जीतीं पूरी 6 सीटें
दयाराम कश्यप/सोलन। जोगिंद्रा को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (Jogindra Co-operative Bank Limited) के निदेशक मंडल के चुनाव में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की और बैंक के निदेशक मंडल (BOD) पर कब्जा जमा लिया है। वहीं यह परिणाम सामने आने के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस को मान लेना चाहिए कि चुनाव छोटा हो या बड़ा उनकी हार निश्चित है।उन्होंने कहा कि एक बार फिर बीजेपी ने पूरी छह की छह सीटें जीतकर अपना परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि आज चुनावों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: #Corona Warriors के बड़ी संख्या में संक्रमित होने पर सरकार चिंतित, कैबिनेट में चर्चा
उन्होंने योगेश नालागढ़, संजीव कौशल बद्दी, राज किशोर कसौली, विजय ठाकुर कंडाघाट, बुधराम सोलन एवं किरण कौंडल अर्की को जोगिंदरा कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का चुनाव जीतने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि जोगिंद्रा कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में बीजेपी (BJP) का परचम लहराया यह अपने आप में एक ऐतिहासिक जीत है, जब सभी सीटों पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी जीत कर आए हैं।