-
Advertisement
Himachal के खुल गए बार्डर, Notification जारी-बेरोकटोक आवाजाही
शिमला। कोविड-19 ( COVID-19)के प्रकोप के बीच हर किसी के लिए हिमाचल के बार्डर आज से खोल दिए गए हैं। अभी कुछ देर पहले इस बाबत शिमला से नोटिफिकेशन( Notification) जारी हो गई है। इससे पहले सुबह से लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, जिससे लोग परेशान हो रहे थे। चूंकि बीते कल कैबिनेट ( Cabinet) में इस बाबत हुए निर्णय के बाद नोटिफिकेशन जारी नहीं हो पाने से परवाणू बैरियर ( Parwanoo barrier) पर लोगों को रोक लिया गया था। जिससे वाहनों की लंबी कतारे लगनी शुरू हो गई थी। इसी बीच सरकार ने इस संबंध में जैसे ही नोटिफिकेशन जारी की तो वाहनों को बेरोकटोक आने की अनुमति दे दी गई है।
ये भी पढ़ेः कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज से खुल गए Himachal बॉर्डर
इससे पहले हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में आज सुबह से लोग परेशान दिखे। कारण ये रहा कि बीते कल कैबिनेट( Cabinet) द्वारा बार्डर पर किसी तरह की पंजीकरण स्लिप नहीं दिखाए जाने के निर्णय संबंधी खबर सामने आने के बाद आज लोग धड़ल्ले से पहुंचने लगे। लेकिन इस बाबत अधिसूचना जारी नहीं होने से लोगों को हिमाचल के प्रवेश द्वार पर रोक दिया गया। जिसके चलते परवाणू बैरियर पर वाहनों की लंबी कतारे लगने लगी। लोग विरोध जता रहे थे कि जब कैबिनेट ने निर्णय ले लिया है कि हिमाचल आने के लिए अब पंजीकरण की जरूरत नहीं है तो फिर उन्हें क्यों रोका जा रहा है। हालांकि,बाद में उन्हें ये समझाने पर कि अभी इसकी अधिसूचना जारी होनी है,तो लोग समझ गए। वहीं,ऊना की तरफ से मैहतपुर प्रवेश द्वार पर हिमाचल प्रवेश करने वालों के मात्र मोबाइल नंबर व वाहन नंबर दर्ज कर उन्हें आने की अनुमति दी जा रही है। ये अलग बात है कि अभी तक भी बार्डर खोलने वाली नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं हुई है।