-
Advertisement
#Solan: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर दबिश, चीनी, तेल व बिस्कुट बरामद- सील
दयाराम कश्यप/सोलन। जिले के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से महिलाओं व बच्चों के पोषण के लिए बांटे जाने वाले लाखों के राशन को विभाग की ही महिला कर्मचारी द्वारा डकारने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा होने के बाद विभाग ने इस महिला कर्मचारी के घर दबिश दी और वहां से राशन बरामद किया गया। 16 पैकेट फॉर्च्यून, 10 किलो चीनी का बैग व 88 पैकेट बिस्कुट (Biscuits) पाए गए। इन्हें सील कर दिया गया है। जिले के अंतर्गत अर्की क्षेत्र की ग्राम पंचायत घनागु घाट के गांव कलाहरण छटेरा निवासी कृपा राम ने बताया कि पंचायत घनागु घाट के आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi Center) शेरपुर में सीडीपीओ (CDPO) अर्की कार्यालय के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्र में प्रसूता महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों को बांटने वाले राशन को पूरी तरह ना बांट कर आंगनबाड़ी में कार्यरत कर्मचारी के घरों में प्रयोग में लाया जा रहा है ।
यह भी पढ़ें: Una:पोस्टआफिस घनारी में हुआ लाखों का घोटाला, Postmaster को किया Suspend
सुपरवाइजर (Supervisor) तारा देवी ने जब कार्यकर्ता के कमरे की तलाशी ली तो वहां पलंग के नीचे और अलमारी में 16 पैकेट फॉर्च्यून, 10 किलो चीनी का बैग व 88 पैकेट बिस्कुट पाए गए। यदि विभागीय सूत्रों की माने तो आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मचारी किसी प्रकार का कोई थैला केंद्र में नहीं ला सकते हैं। साथ ही सरकारी राशन घर नहीं ले जा सकते हैं। कृपा राम का कहना है कि इस यह कार्यकर्ता पहले भी भारी मात्रा में सरकारी खाद्य पदार्थ कहीं भेज भी चुकी है। सुपरवाइजर के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र का स्टॉक रजिस्टर व खाद्य पदार्थ बिल्कुल सही है तो सोचने की बात है कि यह सामान कहां से आया, क्योंकि विभागीय सूत्रों के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र को खोलना व बंद करना एवं खाद्य पदार्थ बनाना आंगनबाड़ी सहायक की जिम्मेदारी है। सुपरवाइजर अर्की 2 तारा देवी का कहना है कि शेरपुर आंगनबाड़ी केंद्र में बांटे जाने वाले राशन को केंद्र प्रभारी घर ले जाती हैं, ऐसी शिकायत उन्हें प्राप्त हुई थी। जब जांच की तो सरकारी राशन पाया गया। राशन को सील कर दिया गया है। रिपोर्ट बना कर सीडीपीओ अर्की को आगामी कार्रवाई करने के लिए भेज दी जाएगी।