-
Advertisement
विपक्ष पर बरसे PM मोदी: किसान जिस Tractor की पूजा करते हैं; इन्होंने उसे आग लगा दी
देहरादून। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) में ‘नमामि गंगे मिशन’ के तहत छह मेगा परियोजनाओं का वीडियो कांफ्रेंसिंग से उद्घाटन किया। इस परियोजना के उदघाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि जल जीवन मिशन से हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाया जाएगा। गंगा हमारी विरासत का प्रतीक है, गंगा देश की आधी आबादी को समृद्ध करती है। पहले भी गंगा की सफाई को लेकर बड़े अभियान चलाए, लेकिन उनमें जनभागीदारी नहीं थी। अगर वही तरीके अपनाते तो गंगा साफ ना होती।
ये लोग अब किसानों को अपमानित कर रहे
आज जब केंद्र सरकार, किसानों को उनके अधिकार दे रही है, तो भी ये लोग विरोध पर उतर आए।
ये लोग चाहते हैं कि देश का किसान खुले बाजार में अपनी उपज नहीं बेच पाए।
जिन सामानों की, उपकरणों की किसान पूजा करता है, उन्हें आग लगाकर ये लोग अब किसानों को अपमानित कर रहे हैं: पीएम #NamamiGange pic.twitter.com/sFyNXooslR
— BJP (@BJP4India) September 29, 2020
अपने इस सम्बोधन के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष के खिलाफ भी करारा वार किया। कृषि बिल के विरोध में इंडिया गेट के आगे ट्रैक्टर (Tractor) जलाने का मामला इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इस मसले पर अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज जब केंद्र सरकार, किसानों को उनके अधिकार दे रही है, तो भी ये लोग विरोध पर उतर आए। ये लोग चाहते हैं कि देश का किसान खुले बाजार में अपनी उपज नहीं बेच पाए। जिन सामानों की, उपकरणों की किसान पूजा करता है, उन्हें आग लगाकर ये लोग अब किसानों को अपमानित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राहत की खबर: हिमाचल समेत 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में घटे Covid-19 के सक्रिय मामले
पीएम मोदी ने कहा कि देश में MSP रहेगी और विपक्ष जो MSP पर दावा कर रहा है वो झूठा है। उन्होंने आगे कहा कि अब गंगा जल में गंदे पानी को गिरने से रोका जा रहा है। ये प्लांट भविष्य को देखते हुए बनाए गए, साथ ही गंगा के किनारे बसे सौ शहरों को खुले में शौच से मुक्त किया। गंगा के साथ सहायक नदियों को साफ किया जा रहा है। पीएम ने कहा कि नमामि गंगे के तहत 30 हजार करोड़ से अधिक योजनाओं का काम चल रहा है। पीएम ने कहा कि पहले पैसा पानी की तरह बहता था, लेकिन सफाई नहीं होती थी। अब पैसा ना पानी में बहता है और ना पानी की तरह बहता है।