-
Advertisement
डीसी कार्यालय #Kinnaur में भरे जाएंगे 12 पद, यह लोग कर सकते हैं Apply
रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में डीसी कार्यालय किन्नौर (DC office Kinnaur) स्थित रिकांगपिओ में कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती (Recruitment) दैनिक भोगी आधार पर सेवादार के सात तथा अंशकालीन आधार पर सफाई कर्मचारियों के पांच पदों (Posts) पर होगी। यह पद स्थानीय अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के लोगों से भरे जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर रखी गई है। जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त मुनीष कुमार शर्मा ने बताया कि सेवादार (Peon) के सात पदों में से दो पद अनुसूचित जनजाति पूर्व सैनिकों, एक पद दृष्टि वाधित अनुसूचित जन जाति, तीन पद अनुसूचित जनजाति के बीपीएल, अंत्योदय और एक पद अनूसूचित जाति के अभ्यर्थी के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि दैनिक भोगी सेवादार का मानदेय (Salary) 312 रुपये प्रतिदिन और सरकार द्वारा संशोधित आधार पर दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड व संस्थान से 10वीं तथा उसके समकक्ष पास होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें: सीएंडवी वर्ग Language Teacher के बैचवाइज साक्षात्कार की तिथियां घोषित
वहीं चतुर्थ श्रेणी के अंशकालीन कर्मचारियों के सभी पांच पद अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। अंशकालीन सफाई कर्मचारी का मानदेय 39 रुपये प्रति घंटा व सरकार द्वारा समय- समय पर संशोधित के आधार पर दिया जाएगा। इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता पांचवीं पास रखी गई है। अभ्यर्थी की आयु पहली अक्टूबर को 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन पत्र अभ्यर्थी डीसी कार्यालय किन्नौर की बेबसाइट https://hpkinnaur.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन प्रपत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज सहित शुल्क के रूप में 100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट साथ लगाना होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group