-
Advertisement
Himachal: वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार हुई हिल्स क्वीन, अटल टनल पर भी लगा जमावड़ा
शिमला। हिमाचल प्रदेश में वीकेंड पर बड़ी संख्या में सैलानी (Tourist) पहाड़ों का रूख कर रहे हैं। बीते रोज और आज कई सैलानी राजधानी शिमला (Shimla) सहित कुल्लू मनाली पहुंचे हैं। वहीं, कुल्लू-मनाली आने वाले पर्यटक अटल टनल रोहतांग को देखना नहीं भूल रहे हैं। जिससे अटल टनल रोहतांग में पर्यटकों का जमावड़ा लग रहा है। पर्यटकों का हिमाचल (Himachal) का रूख करने से कई माह से मंदी की मार झेल रहा पर्यटन कारोबार भी अब पटरी पर लौटने लगा है। राजधानी शिमला पूरी तरह से सैलानियों से पैक हो गई है। शहर के छोटे होटलों (Hotel) में 50 तो बड़े होटलों में 90 फीसदी ऑक्यूपेंसी पहुंच गई है। शहर के कई होटल ऐसे हैं, जिनमें 100 फीसदी कमरे पैक हो गए हैं। वीकेंड पर हिल्स क्वीन शिमला में हजारों सैलानियों के पहुंचने से बाजारों में भी रौनक लौट आई है। शनिवार को भी शहर के बाजारों में काफी चहल पहल रही। सैलानियों ने दुकानों पर जाकर खरीदारी की। मालरोड पर कई ब्रांडेड कंपनियों की दुकानों पर डिस्कांउट का भी सैलानी फायदा उठा रहे हैं। कारोबारियों को उम्मीद है कि आगामी त्योहारी सीजन में कारोबार और बढ़ेगा। इससे कोरोना काल का घाटा भी कुछ कम होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: कुल्लू-मनाली में ब्यास के किनारे लगे नजारे, अठखेलियां करते नजर आ रहे Tourist
इसी तरह से लाहुल (Lahaul) में भी 60 फीसदी ऑक्यूपेंसी पहुंच गई है। हालांकि जिला कांगड़ा (Kangra) में पर्यटकों की चहलकदमी अभी कम है और यहां के होटलों के महज 30 फीसदी कमरे ही भर पाए हैं। बता दें कि हिमाचल के पर्यटन स्थलों में इस बार एक नाम और जुड़ गया है। अटल टनल रोहतांग भी पर्यटकों के लिए खासी चर्चा का विषय रह रही है। पर्यटक हिमाचल आने के बाद अटल टनल के दीदार करना नहीं भूल रहे हैं। खासकर वीकेंड में सैलानी बड़ी संख्या में अटल टनल पहुंच रहे हैं। इससे लाहुल में पर्यटन कारोबार (Tourism business) भी चमकने लगा है। लाहुल घाटी के सभी सरकारी और पर्यटन निगम के होटल व रेस्ट हाउस पूरी तरह से पैक होने लगे हैं। वहीं निजी होटलों व रेस्ट हाउस में भी ऑक्यूपेंसी 60 फीसदी तक पहुंच गई है। हालांकि, कई जगह बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम भी टूट रहे हैं। सैलानियों के साथ साथ कई कारोबारी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…