-
Advertisement
#Dr.Rajesh Sharma की माता Urmil की आत्मिक शांति के लिए धर्म शांति आयोजित,छह को हुआ था निधन
कांगड़ा। नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष उर्मिल शर्मा (Urmil Sharma) की आत्मिक शांति के लिए आज तीन से चार बजे तक गांव उज्जैन (कांगड़ा) स्थित निवास स्थान में धर्म शांति का आयोजन किया गया। उर्मिल शर्मा का बीती छह अक्तूबर को निधन हो गया था। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। उर्मिल शर्मा पंडित बालकृष्ण शर्मा (Late Pandit Balkrishna Sharma) की पत्नी व श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा के सीएमडी (CMD of Shree Balaji Hospital, Kangra) डॉ. राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) की माता थीं। वर्तमान में उर्मिल शर्मा की बहू कोमल शर्मा (Komal Sharma) नगर परिषद की अध्यक्ष (President of Municipal council Kangra) हैं।
यह भी पढ़ें :- Virbhadra बोले- हमेशा याद रखें जाएंगे समाज सेवा में उर्मिल शर्मा के कार्य, निधन पर शोक
पंडित बालकृष्ण शर्मा परिवार का कांगड़ा में एक बड़ा नाम रहा है। कांगड़ा (Kangra) में कभी ना भुलाया जा सकने वाला ये परिवार हमेशा से ही समाजसेवा में आगे रहा है। इसलिए उर्मिल शर्मा के पति पंडित बालकृष्ण शर्मा को उनके कार्यों और कृतित्वों को देखते हुए उन्हें युग पुरुष कहा जाता है। अपने जीवन में समाज सेवा के इतने कार्य उन्होंने किए, कि लोग स्वयं ही उन्हें मसीहा के तौर पर देखने लगे थे।
उर्मिल शर्मा बेहद मधुर स्वभाव की महिला थीं,वह नगर परिषद की अध्यक्ष रहते हुए भी हमेशा आमजन की भलाई के लिए ही काम करती रहीं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group