-
Advertisement
#Himachal में 8 माह बाद 8 से सजेगा जनमंच, कौन कहां सुनेगा समस्याएं-जानिए
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के चलते फरवरी माह से बंद पड़ा जनमंच कार्यक्रम दोबारा शुरू होने जा रहा है। मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट (Cabinet) बैठक में जनमंच कार्यक्रम दोबारा शुरू करने को मंजूरी मिली है। कार्यक्रम आठ माह बाद 8 नवंबर को दोबारा शुरू होने जा रहा है। इसके लिए मंत्रियों की ड्यूटी लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें: #Cabinet: कंप्यूटर शिक्षकों को तोहफा, Himachal में फिर शुरू होगा जनमंच कार्यक्रम
कौन कहां सुनेगा समस्याएं
विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ठियोग, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पांगी, तकनीकी शिक्षा मंत्री डा रामलाल मार्कंडेय लाहुल स्पीति के काजा व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर मंडी पधर में जनसमस्याएं सुनेंगे। इसके अलावा उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ऊना (Una) के हरोली में, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर कुल्लू, स्वास्थ्य मंत्री डा राजीव सैजल किन्नौर, ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी सोलन के अर्की, वन मंत्री राकेश पठानिया कांगड़ा (Kangra) के बैजनाथ, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग हमीरपुर के बड़सर और विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज बिलासपुर सदर में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वहीं, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सिरमौर के श्री रेणुकाजी में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…