-
Advertisement
NEET परीक्षा परिणाम में मंडी संकल्प क्लासेज के छात्रों का डंका
मंडी। मेडिकल (Medical) व नॉन मेडिकल (Non Medical) स्ट्रीम में कोचिंग प्रदान करने वाले मंडी जिला के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान संकल्प क्लासेज’ ने सत्र 2019-20 में भी दर्जनों छात्रों की सफलता की इबारत लिख दी है। गौरतलब है कि संकल्प क्लासेज’ कोचिंग संस्थान पिछले सात वर्ष से नीट (NEET) जेईई में जिला भर में प्रतिष्ठित परिणाम देने के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में इस कोरोना महामारी प्रभावित सत्र में भी संकल्प क्लासेज के छात्रों ने अब तक का बेहतरीन परिणाम दिया है। नीट में इस दफा करीब दर्जन भर छात्रों का चयन होना संभावित है। इस वर्ष के परीक्षा परिणामों में में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों में भारती 588), ज्योतिरादित्य (583), शिवानी गुप्ता (563), दिव्या शर्मा (526) और मुकुल यादव (503) प्रमुख हैं।
यह भी पढ़ें: #JBT के इन 6 पदों को भरने के लिए काउंसलिंग 10 नवंबर को
इसके अतिरिक्त करीब आधा दर्जन छात्रों का नीट में चयन संभावित है। अपनी-चमचमाती सफलता से इन सभी छात्रों के परिजन गदगद है, वहीं दूसरी ओर छात्र अपनी सफलता का श्रेय संकल्प क्लासेज (Sankalp Classes) प्रबंधन को दे रहे हैं। बकौल संकल्प क्लासेज प्रबंधन बच्चों ने जो सफलता का परचम लहराया है, इसके पीछे बच्चों द्वारा की गई कड़ी मेहनत है। यहां यह तथ्य ध्यान देने योग्य है कि जब कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ था, ऐसे दौर में भी संकल्प क्लासेज द्वारा छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की गई, ताकि बच्चों की पढ़ाई के प्रति नियमितता बनी रहे। संकल्प क्लासेज नेरचौक प्रबंधन सभी छात्रों और उनके परिजनों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं व उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…