-
Advertisement
#HPSSC: फील्ड असिस्टेंट पोस्ट कोड 766 के अभ्यर्थी जरूर पढ़ें यह खबर
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (#HPSSC) के माध्यम से फील्ड असिस्टेंट पोस्ट कोड 766 (Field Assistant Post Code 766) के लिए आवेदन करने वालों छात्रों के महत्वपूर्ण सूचना है। इन पदों के लिए 8 नवंबर को सुबह के सत्र में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। आरएंडपी (R&P) रूल्स के अनुसार इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीकॉम रखी गई है। इसके अलावा एक जनवरी 2019 को आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा एससी (SC), एसटी, ओबीसी (OBC), दिव्यांग और चिल्ड्रन व ग्राड चिल्ड्रन ऑफ फ्रीडम फाइटर ऑफ हिमाचल प्रदेश के लिए अप्पर एज में पांच वर्ष की छूट है। इसके अलावा एक्स सर्विसमेन अभ्यर्थियों के लिए भी छूट है।
यह भी पढ़ें: #HPSSC Breaking: टीजीटी और LT सहित 38 पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि अगर कोई अभ्यर्थी उक्त योग्यता को पूरा नहीं करता है और उसका रोल नंबर भी जारी कर दिया है तो वह परीक्षा में अपेयर ना हों। अगर कोई अभ्यर्थी परीक्षा देता है और उक्त मापदंड पूरे नहीं करता है तो उसे आगामी प्रक्रिया के लिए रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…