-
Advertisement
10वीं पास बेरोजगारों को #Job का मौका : इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली #Vacancy
नई दिल्ली। 10वीं पास बेरोजगारों के लिए नौकरी (#Job) का बेहतरीन मौका है। रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच – कुक और स्टीवार्ड) के पदों पर 50 वैकेंसी निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार joinindiancoastguard.gov.in (https://joinindiancoastguard.gov.in/) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर 2020 से शुरू हो रही है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 7 दिसंबर, 2020 (शाम 5 बजे तक) है।
यह भी पढ़ें: अर्की की छात्रा अक्षाली गुप्ता ने 10वीं के #Top-10 में बनाई जगह, कुछ इस तरह का है मामला- जानिए
शैक्षणिक योग्यता –
कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास। एससी, एसटी व स्पोर्ट्स कोटा के तहत आने वाले युवाओं को 5 फीसदी अंक की छूट मिलेगी।
आयु सीमा –
न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 22 साल तय की गई है। एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी।
वेतनमान – पेय लेवल तीन – 21700/- रुपये एवं अन्य भत्ते
सिलेक्शन
नाविक के लिए परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। सिलेक्शन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 19 दिसंबर, 2020 से लेकर 25 दिसंबर, 2020 तक डाउनलोड किए जा सकेंगे।