-
Advertisement
#Kangra: डीसी कार्यालय के बाद अब #SP Office भी दो दिन के लिए बंद
धर्मशाला। पूरे हिमाचल सहित कांगड़ा (#Kangra) जिला में भी कोरोना का कहर जारी है। रोज दर्जनों मामले कोरोना के सामने आ रहे हैं। डीसी ऑफिस कांगड़ा एट धर्मशाला के बाद अब एसपी ऑफिस (#SP Office) को भी दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय धर्मशाला में कोविड-19 के 12 मामले पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने कार्यालय को अगले 48 घंटे के लिए बंद करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि एसओपी (SOP) के अनुसार कार्यालय के सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा और उसके बाद ही 23 नवंबर को कार्यालय खोला जाएगा। पिछले कल डीसी ऑफिस कांगड़ा में 15 मामले कोरोना के सामने आए थे। मामले आने के बाद कार्यालय को दो दिन के लिए बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें: #CMJairam के आगमन से ठीक पहले DC Office करना पड़ गया बंद, ये रहा कारण
बता दें कि हिमाचल में कोरोना (Corona) का कुल आंकड़ा 32238 के पार पहुंच गया है। अभी 6500 से अधिक एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 25176 लोग ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में कुल आंकड़ा 4157 पहुंच गया है। अभी 752 एक्टिव केस हैं। अब तक 3311 के करीब कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 94 है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group