-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2019/03/line-hazir.jpg)
रायजादा की चेतावनी पर #Una_Police का एक्शन, जांच अधिकारी को किया लाइन हाजिर
ऊना। फतेहपुर में रेत के डंप पर दो गुटों में हुई मारपीट के मामले में सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा( MLA Satpal Singh Raizada) द्वारा प्रदर्शन की चेतावनी के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। देर शाम पुलिस ( Police) ने कार्रवाई करते हुए मारपीट मामले के जांच अधिकारी को एसपी ऊना( SP Una)ने लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा दो गाड़ियां , बैसबॉल बैट व एक डंडे को भी कब्जे में लिया है। साथ ही एसपी ने मामले की जांच का जिम्मा मैहतपुर चौकी इंचार्ज को सौंप दिया, जिसकी निगरानी एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान करेंगे। इससे पहले रविवार दोपहर विधायक रायजादा ने फतेहपुर पहुंचकर पीड़ितों का कुशलक्षेम जानने के साथ-साथ पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की थी।
ये भी पढ़ेः #Una: स्थानीय युवाओं पर बाहरी लोगों के हमलों पर MLA तल्ख, दे डाली ये Warning
करीब एक सप्ताह पूर्व फतेहपुर में रेत के डंप पर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। मारपीट में फतेहपुर गांव के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक को नाजुक हालत के चलते चंडीगढ़ के पीजीआई रेफर कर दिया गया था। घायल दोनों युवक एक सप्ताह से बैड पर ही है। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई से नाराज ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा शनिवार को फतेहपुर गांव में पहुंचे, जहां पर दोनो घायलों का कुशलक्षेम जाना और पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस ने ना तो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और ना ही मारपीट के दौरान प्रयोग की गाड़ी, बैसबॉल बैट व डंडे को कब्जे में लिया है। विधायक रायजादा ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर पुलिस मामले में जल्द कोई सख्त कदम नहीं उठाती है, तो आगामी दिनों में प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा। इसके लिए ग्रामीणों का का भी सहयोग मिला। विधायक सतपाल रायजादा की चेतावनी के कुछ घंटों बाद ही एसपी ऊना ने मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही मामले की जांच का जिम्मा मैहतपुर चौकी इंचार्ज को सौंप दिया। जिसकी निगरानी एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान करेंगे। एसपी ने बताया कि मामले में पुलिस ने दो गाड़ियां सहित मारपीट में प्रयोग के डंडे को बरामद कर लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page