-
Advertisement
Paonta में कार-बाइक टक्कर में एक की मौत, बिलासपुर में Truck की चपेट में आया राहगीर, सोलन में भी हादसा
पांवटा साहिब/बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में दो सड़क हादसों (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा जिला सिरमौर (Sirmaur) के पांवटा साहिब में सामने आया। यहां एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। बाइक पर सवार तीन लोगों में एक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी तरह से जिला बिलासपुर (Bilaspur) में पैदल घर जा रहा एक व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज करते हुए आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Una: झलेड़ा में अनियंत्रित Car खेतों में गिरी, Kangra के युवक की गई जान, एक घायल
हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में हिट एंड रन का मामला सामने आया हैं। उपमंडल पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के खोदरी माजरी में बाइक पर जा रहे तीन युवकों को पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। जबकि, दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर तीन लोग जा रहे थे। खोदरी माजरी के नजदीक गोजर में पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार (Car) ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मोहित पुत्र मेहताब निवासी गोजर (19) वर्ष की मौत हो गई। जबकि, नितिन पुत्र सेनी राम (17) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका पांवटा हॉस्पिटल (Hospital) में इलाज चल रहा है। वहीं, कार चालक एक्सीडेंट करने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार के नंबर को पता लगा लिया है। पुलिस के आरोपी कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी कार चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: #Accident: चंबा-खजियार मार्ग पर खाई में समाई Car, तीन युवकों की गई जान
सोलन के धर्मपुर में पहाड़ी से गिरी कार, चालक की गई जान
सोलन। जिला सोलन के पुलिस थाना धर्मपुर के अंतर्गत पुलिस चौकी सुबाथू के तहत आज देर शाम कठनी से दाड़वा की तरफ जा रही एक मारुति कार आरला नामक स्थान के निकट अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे जा गिरी। इसमें सवार एक ही परिवार के सदस्यों में से चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान दड़वा निवासी 56 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। जिस समय यह दुर्घटना हुई उस समय एक ही परिवार के 5 सदस्य अपने घर दाड़वा की तरफ जा रहे थे कि यह हादसा हो गया। इस दुर्घटना में परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं। इस मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की है।
बिलासपुर में बैंड मास्टर ट्रक की चपेट में आया
बिलासपुर जिला के बरमाना (Barmana) थाना के अंतर्गत आने वाले शालूघाट क्षेत्र में गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में 38 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान जीतराम 38 पुत्र बलिराम गांव डगोयल सहनाली डाकघर कन्धर जिला सोलन (Solan) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति अपने घर से पैदल ही खारसी गांव में एक शादी समारोह में बैंड बजाने के लिए जा रहा था। घर से थोड़े दूर ही जीत राम एक ट्रक की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सुचना मिलते ही खारसी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, पुलिस ने ट्रक (Truck) की खोजबीन शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने शक के आधार पर एक ट्रक को कब्जे में लिया है और उससे छानबीन कर रही है।