-
Advertisement
उत्तराखंड पहुंचे #JP_Nadda, गंगा आरती में शामिल होकर संतों से मिले
देहरादून। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चार दिवसीय दौरे पर आज उत्तराखंड (Uttarakhand ) पहुंच गए हैं। नड्डा शाम करीब चार बजे हरिद्वार पहुंचे। नड्डा शाम को गंगा आरती में शामिल हुए और संतों से भी मिले। इससे पहले भल्ला कॉलेज स्टेडियम में उनका स्वागत बीजेपी महिला मोर्चा के सदस्यों की ओर से फूल बरसाकर और मंगल गीत गाकर किया गया। इस दौरान पूरा ग्राउंड जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।
यह भी पढ़ें: #JP_Nadda ने परिवार सहित मां नैना देवी से लिया आशीर्वाद, देशसेवा के लिए मांगी शक्ति
बता दें कि जेपी नड्डा (JP Nadda) 120 दिन के देशव्यापी दौरे की शुरुआत आज कुंभ नगरी हरिद्वार से कर रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के मुताबिक शेष तीन दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष देहरादून में 14 संगठनात्मक बैठकों व कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे चार दिसंबर से सात दिसंबर तक देहरादून में प्रवास करेंगे। जहां वे मंत्रिमंडल व कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे तो वहीं बूथ समिति और मंडल समितियों के साथ भी बैठेंगे। इससे पहले दोपहर में कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाकर नड्डा के दौरे को लेकर विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा गो बैक गो बैक के नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन को बढ़ता देख पुलिस ने कार्यकर्ताओं को पकड़ कर वापस भेजा।
ये रहेगा कार्यक्रम
5 दिसंबर को नड्डा सीएम व मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। कोर कमेटी की बैठक और प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में शामिल होंगे ।
6 दिसंबर को कार्यालय व विभागों की समीक्षा बैठक, प्रदेश पदाधिकारी महामंत्रियों, सांसदों विधायकों, मोर्चा अध्यक्षों महामंत्रियों, जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इसी के साथ वह मंडल स्तर व ऊपर के प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल सार्वजनिक बैठक करेंगे।
7 दिसंबर को नड्डा एक बूथ समिति की बैठक करेंगे और प्रेस वार्ता भी करेंगे।