-
Advertisement

#BiggBoss14 : कॉमेडी के बाद अब #Rakhi पर छाया भूत का साया, घरवालों के उड़ाए होश
मुंबई। बिग बॉस सीजन 14 में जबसे नए लोगों की एंट्री हुई है तबसे हंगामा बढ़ गया है। खासकर शो की रौनक बन गई हैं राखी सावंत। हमेशा अपने ड्रामों से लोगों का मनोरंजन करने वालीं राखी सावंत (Rakhi Sawant) बिग बॉस के घर में भी फुल फॉर्म में नजर आ रही हैं। राखी ने पिछले दिनों लोगों को काफी हंसाया लेकिन अब वह सबको डरा रही हैं। राखी अचानक से अजीब हरकतें करने लगी हैं। सोशल मीडिया पर राखी का एक वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है। ये वीडियो बिग बॉस ने ही शेयर किया है।
https://twitter.com/aishaa121212/status/1339100973554257921
वीडियो में राखी सावंत को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो उनके अंदर कोई भूत आ गया हो। वे अर्शी को कह रही हैं- ये घर मेरा है। जिस अंदाज में राखी ये सब बोल रही हैं वो देखकर सभी घरवाले बुरी तरह डर गए हैं। राखी यहीं नहीं रुकती हैं। इतना बोलने के बाद वह ऊपर देखती हैं और फिर उनकी आंखों से आंसू निकलने शुरू हो जाते हैं। राखी को ये सब करता देख सभी की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है।
https://twitter.com/ColorsTV/status/1341972443166961665
राखी की इन हरकतों को देखने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें बिग बॉस की तरफ से कोई सीक्रेट टास्क दिया गया है। फैन्स सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
वजह जो भी क्यों ना हो, लेकिन राखी सावंत का ये रूप भी सभी को एंटरटेन कर रहा है। जो दर्शक सीजन 14 में मजाक-मस्ती के लिए तरस गए हैं उनके लिए राखी का ये ड्रामा किसी ट्रीट से कम नहीं है।
Pura epi ek taraf aur kal ke epi ka precap ek taraf #RakhiSawant tu kaha thi ab tak 🤣🤣 Maar hi daala 😄👌😄 #BB14 @ColorsTV @IAMREALRAKHI
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) December 23, 2020
टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी भी राखी से काफी खुश हो गई हैं। उन्होंने ट्वीट कर राखी की तारीफ की। काम्या ने कहा – पूरा एपिसोड एक तरफ और राखी का ये प्रोमो एक तरफ, तू कहां थी यार, मार ही डाला।