-
Advertisement
#HPU में रिक्त पड़ी सीटों पर ABVP तल्ख, तीन दिन में सीटें भरने की दी चेतावनी
शिमला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने मंगलवार को विभिन्न विभागों में पीजी प्रथम सत्र की रिक्त पड़ी सीटों को ना भरे जाने को लेकर मंगलवार को अधिष्ठाता अध्ययन अरविंद कालिया का घेराव किया। एबीवीपी ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया को एक माह से भी अधिक का समय हो चुका है, बावजूद इसके अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन (University administration) द्वारा पूरी सीटें नहीं भरी गई हैं। एबीवीपी ने विवि प्रशासन को चेतावनी (warned ) दी है कि अगर तीन दिन के भीतर रिक्त सीटों (Vacant Seats) को नहीं भरा गया तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन का रास्ता अपनाएगी। इकाई उपाध्यक्ष विशाल सकलानी ने बताया कि विश्वविद्यालय के लगभग प्रत्येक विभाग में अभी भी काफी सीटें रिक्त हैं, लेकिन प्रशासन को छात्रों के भविष्य की कोई भी चिंता नहीं है। हर वर्ष खाली सीटों को समय रहते भर दिया जाता था, लेकिन इस वर्ष दिसंबर माह तक भी सीटें नहीं भरी गई हैं।
यह भी पढ़ें: शिमला में ABVP ने कुलपति के सामने खोला मांगों का पिटारा, सौंपा ज्ञापन
उन्होंने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया के बाद आज ऑनलाइन कक्षाओं (Online Classes) को भी शुरू हुए एक माह होने को आया है और सभी विभागों में सिलेबस भी अधिकतम हो गया है। ऐसे में विवि जल्द सीटें नहीं भरता है तो बाद में आने वाले छात्रों का पिछला सिलेबस छूट जाएगा, उसका जिम्मेदार कौन होगा। विशाल सकलानी ने कहा कि अभी भी काफी छात्र इसी उम्मीद में हैं कि विश्वविद्यालय रिक्त पड़ी सीटों को भरेगा तो वह भी विश्वविद्यालय में पड़ सकेंगे, लेकिन विश्वविद्यालय की नाकामियों के चलते वह छात्र केवल और केवल इंतजार ही करते रह गए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सीधा सा मत है की केवल तीन दिन के भीतर ही सारी दाखिलें की प्रक्रियाओं को पूर्ण किया जाए, जिससे किसी भी छात्र को प्रवेश से वंचित ना रहना पड़े। यदि समय रहते छात्रों को प्रवेश ना दिए गए तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसका खामियाजा विश्वविद्यालय प्रशासन को भुगतना पड़ेगा।