-
Advertisement
Bilaspur: श्री नैना देवी में पहुंचा गंगू तोता, श्रद्धालुओं ने ली Selfi-बनाई वीडियो
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी (Shri Naina Devi) में पांच दिवसीय नववर्ष मेला के दौरान जहां पर हजारों श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए वहीं, एक गंगू नामक तोता (Parrot Named Gangu) जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष है ने भी श्री नैना देवी माता के दरबार में हाजिरी लगाई। यह तोता पंजाब के श्रद्धालुओं के साथ यहां आया हुआ था। तोते को देख कर कई श्रद्धालुओं ने उसके साथ सेल्फी (Selfi) ली, तो कई उसके साथ वीडियो बनाते दिखाई दिए। इस तोते को माताजी के एक श्रद्धालु पंजाब (Punjab) से आए संजय कुमार गोयल ने पिछले 13 बरसों से पाला हुआ है।
यह भी पढ़ें: कई दिनों से खिड़की खटखटा रही नन्ही चिड़िया, IFS Officer ने बताई वजह
उन्होंने बताया कि वह तोते को अपने बच्चों की तरह प्यार करते हैं। वह कहीं भी जाते हैं रिश्तेदारी में या माता के दर्शन के लिए या कहीं और बाहर घूमने तो गंगू भी उनके साथ जाता है। वह तोते को घर में अकेला नहीं छोड़ सकते। उन्होंने बताया कि गंगू उनके परिवार और बच्चों के साथ काफी घूलमिल गया है। बता दें कि मंदिर में भी यह गंगू तोता कभी बच्चों के साथ उनके कंधे पर बैठ जाता तो कभी उनकी अंगुलियों पर आकर बैठ जाता और उनसे अठखेलियां करता। जिसे देखकर वहां मौजूद श्रद्धालु (Devotes) उसके कायल हो गए और उसके साथ सेल्फी लेने लगे। खास बात यह रही कि यह गंगू तोता मंदिर में भारी संख्या में आए श्रद्धालुओं को भी देख कर डर नहीं रहा था। जिसके चलते ही लोगों ने उसके साथ सेल्फी लीं और उसके साथ वीडियो भी बनाए।