-
Advertisement

Delivery के बाद प्रसूता के पेट में सर्जिकल पैड छोड़ गया #Doctor, 77 दिन तक पड़ा रहा अंदर
कानपुर। आपने ऐसी खबर जरूर सुनी होगी कि डॉक्टर अक्सर ऑपरेशन के बाद मरीज के पेट में कुछ ना कुछ छोड़ जाते हैं। सुनने में तो अजीब लगता है लेकिन ये सच में होता है। अब ताजा मामला कानपुर का ही देख लीजिए। कल्याणपुर के एक नर्सिंग होम में महिला डॉक्टर (Doctor) ने सिजेरियन डिलीवरी (Delivery) करवाकर शिशु को तो निकाल लिया, लेकिन तौलिये की तरह का एक सर्जिकल पैड (Surgical Pad) प्रसूता के पेट में ही छोड़ दिया। यह सर्जिकल पैड 77 दिन तक प्रसूता के पेट में पड़ा रहा, जिससे उसका दर्द बढ़ता गया और हालत बिगड़ गई।रविवार को प्रसूता के पेट से ये तौलिया निकाला गया। मामले की शिकायत डीएम और सीएमओ से भी की गई है, हालांकि अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: नवजात ने पैदा होते ही डॉक्टर के चेहरे से हटाया #Mask, लोग बोले भविष्य का संकेत
जानकारी के अनुसार न्यू आजाद नगर के रहने वाले हितेश वाजपेयी की पत्नी राबी (30) की डिलीवरी 17 अक्तूबर को बगिया क्रॉसिंग, कल्याणपुर स्थित एक नर्सिंग होम (Nursing home) में हुई थी। डिलीवरी के बाद 10 दिन तक जब दर्द बना रहा तो वह अस्पताल गए और पूरी स्थिति बताई। इस पर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा गया। हितेश ने क्षेत्र के ही एक सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराया तो बताया गया कि पेट में बड़ा सा खून का थक्का जम गया है। इसके साथ ही सर्जरी के दौरान तौलिया छूट जाने का शक भी जाहिर किया गया। इस पर हितेश ने डीएम, सीएमओ और एसएसपी के यहां शिकायत की।
सीएमओ ने राबी को हैलट ले जाने की सलाह दी। इसी बीच राबी की हालत बिगड़ने लगी। वाजपेयी ने बताया कि वह राबी को आर्यन हॉस्पिटल ले गए यहां लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. संदेश कटियार की टीम ने सर्जरी कर तौलिया निकाला। उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत फिर सीएमओ से की गई है। अस्पताल संचालक और सिजेरियन डिलीवरी करवाने वाली महिला डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।