-
Advertisement

इस शख्स ने पूरे शरीर पर इतने #Tatto गुदवाए कि घरवाले भी नहीं पहचान पाए
कभी-कभी शौक इंसान की सनक में भी तबदील हो जाता है। कुछ ऐसा ही एक मामला अर्जेंटीना (Argentina) में देखने को मिल रहा है जहां एक शख्स की तस्वीरें खूब वायरल (Viral) हो रही हैं। एक ऐसा शख्स जिसके शरीर के हर हिस्से में टैटू है। पेराल्टा रोड्रिग्ज (Peralta Rodriguez) नाम के इस व्यक्ति की फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। पेराल्टा रोड्रिग्ज ने अपने शरीर में इतने ज्यादा टैटू (Tattoo) गुदवा लिए हैं कि अब इसे इसके परिजन भी नहीं पहचान पा रहे।
खुद को कहलवाते हैं खूबसूरत शैतान
अर्जेंटीना के रहने वाले पेराल्टा रोड्रिग्ज खुद को खूबसूरत शैतान कहलवाना पसंद करते हैं। इन्होंने पूरे शरीर में ही टैटू गुदवाए हुए हैं। इनका शरीर पूरी तरह से टैटू से भर गया है, लेकिन फिर भी ये अभी और टैटू गुदवाना चाहते हैं। पेराल्टा रोड्रिग्ज 80 से ज्यादा टैटू आर्टिस्ट से टैटू गुदवा चुके हैं। रोड्रिग्ज ने सिर पर छह नंबर का टैटू भी गुदवाया है। उनके मुताबिक यह नंबर शैतान का होता है। इसलिए उन्होंने यह टैटू सिर पर गुदवाया है।
ये भी पढ़ें ः 61 वर्षीय शख्स ने 453 पियर्सिंग करवाकर बनाया रिकॉर्ड, पूरे शरीर में बनाए टैटू, सिर पर लगाए सींग
दो हिस्सों में कटवाई जीभ
रोड्रिग्ज खुद भी करीब 26 साल तक टैटू आर्टिस्ट रहे हैं और 2009 में पहली बार इन्होंने अपने शरीब में टैटू करवाया था, लेकिन यह शौक धीरे-धीरे सनक में तबदील हो गया। अभी भी रोड्रिग्ज अपने शरीर पर टैटू करवाना चाहते हैं। इन्होंने अपनी जीभ भी दो हिस्सों में कटवा ली थी। इतने ज्यादा टैटू करवाने के बाद अब इन्हें इनके परिजन भी नहीं पहचान पाए।