-
Advertisement
Mohali : स्टोर के बाहर लगे पोस्टर, यहां अंधभक्तों को आने की इजाज़त नहीं
मोहाली । नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 2014 में सरकार संभालने के बाद से ही एक टर्म बहुत प्रचलित हुआ। यह टर्म इतना प्रचलित हुआ कि अब इसका एक नया लेवल देखने को मिल रहा है। यह टर्म है अंधभक्त। केंद्र सरकार या मोदी सरकार के समर्थकों पर लोग अंधभक्त (Andhbhakts) कह कर तंज कसते हैं तो वहीं अब मोहली (Mohali) में दुकानों में इस टर्म पर पोस्टर (Poster) तक चिपका दिए गए हैं। जी हां, मामला किसान आंदोलन के समर्थकों और आंदोलन (Protest) के विरोधियों के बीच यहां तक जा पहुंचा है।
ये भी पढ़े ः BJP Kisan Morcha किसान आंदोलन से अपने निजी हित साधने वालों को करेगा बेनकाब
मोहाली के कई नामी स्टोरों पर बाहर शीशे में पोस्टर चस्पा किए गए हैं। इन पोस्टर पर अंग्रेजी में लिखा है कि Andhbhakts are not allowed here, we support our kisan brother यानी कि अंधभक्तों को दुकानों के अंदर आने की आज्ञा नहीं है। हम अपने किसान भाइयों का समर्थन करते हैं। ये पोस्टर एक या दो दुकान में नहीं लगे हैं बल्कि कई नामी स्टोर पर इस तरह के पोस्टर चस्पा किए गए हैं। स्टोर मालिकों का कहना है कि हम भले ही जो भी आज हों लेकिन आज भी हमारे अंदर का किसान जिंदा है। इसका मतलब साफ है कि किसान आंदोलन के समर्थकों और मोदी सरकार की नीतियों के समर्थकों के बीच की खाई बहुत बड़ी हो चुकी है।