-
Advertisement
हिमाचल : Delhi का पैराग्लाइडर पायलट बिलिंग में लापता, Helicopter से सर्च अभियान जारी
बैजनाथ। पैराग्लाइडिंग के लिए प्रसिद्ध बिलिंग घाटी में अक्सर हादसों की खबर आती रहती है। अब यहां पर एक पायलट के लापता होने की खबर है। ये पायलट (Pilot) दिल्ली का था और काफी समय से बीड़ में रह रहा था। पायलट ने शुक्रवार को बिलिंग (Billing) से उड़ान भरी थी, लेकिन उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। उसके साथ उड़ान भर रहे अन्य पायलटों ने बताया कि उक्त पायलट को आखिरी बार उतराला से ऊपर की पहाड़ियों पर देखा गया। पायलट के पास रेडियो आदि ना होने से भी उसको ढूंढने में दिक्कत आ रही है। शनिवार को हेलीकॉप्टर (Helicopter) की मदद से लापता पायलट को ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें: Manali में ड्यूटी देने जा रहे पुलिस जवान की कार खाई में लुढ़की, मौके पर गई जान
पैराग्लाइडिंग के सुपरवाइजर रण विजय ने बताया उक्त पायलट को ढूंढा जा रहा है। उसने कहां पर लैंड किया है इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। उधर, डीएसपी बैजनाथ बीडी भाटिया ने भी बताया कि उक्त पायलट को ढूंढने के लिए रेस्क्यू चल रहा है। उम्मीद है कि पायल जल्द ही मिल जाएगा।