-
Advertisement
Pong lake के पानी में नहीं है #Birdflu का संक्रमण, धर्मशाला से आई रिपोर्ट में हुआ खुलासा
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला में पौंग झील के पानी में बर्ड फ्लू (Bird Flu)की आशंका को उस समय विराम लग गया जब धर्मशाला भेजी पानी के सैंपल की रिपोर्ट आई। धर्मशाला (Dharamshala)से आई रिपोर्ट के अनुसार पौंग झील के पानी में बर्ड फ्लू के संक्रमण (bird flu infection)नहीं हैं। जिससे एक बात तो साफ हो गई है कि पौंग बांध की मछलियों में भी बर्ड फ्लू नहीं है। हालांकि, कांगड़ा जिले के देहरा, जवाली, इंदौरा और फतेहपुर उपमंडल में मीट-अंडों के साथ मछली की बिक्री पर प्रतिबंध जिला प्रशासन के अगले फैसले तक जारी रहेगा। मत्स्य पालन विभाग के निदेशक सतपाल मेहता ने बताया कि हिमाचल में बर्ड फ्लू से मछलियां संक्रमित नहीं हुई हैं। प्रदेश के दूसरे हिस्सों में अभी भी मछली पकड़ी व खाई जा रही है।
यह भी पढ़ें : #Birdflu Update:पौंग बांध के पानी में भी Virus की आशंका, जांच को लैब में भेजे सैंपल
पानी की रिपोर्ट सामान्य आने के बाद अब सारी आशंकाएं खत्म हो गई हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पौंग बांध (Pong Dam)क्षेत्र के आसपास हजारों प्रवासी पक्षियों की मौत हो रही थी। जिसके बाद पौंग झील के पानी में भी बर्ड फ्लू के संक्रमण का डर फैलने लगा था। जिसके चलते झील के पानी के चार सैंपल जांच के लिए जल शक्ति विभाग धर्मशाला भेजे थे। पानी के चारों सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लैब में 16 पैमानों पर परीक्षण किया गया और पानी के सभी तत्वों की मात्रा मानक सीमा में आंकी गई। रिपोर्ट का आकलन करने के बाद स्पष्ट हो गया है कि यहां मछलियों में किसी तरह के संक्रमण फैलने का डर नहीं है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

