-
Advertisement
#HPBose: शिक्षा बोर्ड ने चालक पद के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई, जानिए नई डेट
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal School Education Board) ने दैनिक वेतनभोगी के आधार पर भरे जाने वाले चालक (Driver) के एक पद के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी है। अब 23 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड कार्यालय में चालक के एक पद को दैनिक वेतनभोगी के आधार पर अनारक्षित वर्ग से भरने की प्रक्रिया में इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र 17 दिसंबर से 7 जनवरी तक मांगे गए थे।
यह भी पढ़ें: #HPSSC: पेट्रोल पंप अटेंडेंट के पदों के लिए आवेदन करने वाले जरूर पढ़ें यह खबर
प्राप्त आवेदनों में 87 अभ्यर्थियों द्वारा उक्त तिथि तक बिना शुल्क के आवेदन प्रेषित किए गए हैं। अतः कोरोना (Corona) महामारी के कारण उपजी प्रतिकूल परिस्थितियों के दृष्टिगत इन अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करवाने व अन्य कमियों को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त समय प्रदान करने निर्णय लिया गया है। ऐसे में आवेदन तिथि को 23 जनवरी तक बढ़ाया गया है। इस तिथि तक अन्य इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।