-
Advertisement
#panchayatelections : आज थम गया दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार, 1208 पंचायतों में 19 को डलेंगे वोट
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार (election campaign) रविवार को थम गया है। अब प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार कर पाएंगे। दूसरे चरण के पंचायत चुनाव (panchayat elections) के लिए मतदान मंगलवार 19 जनवरी को होगा जिसके लिए राज्य में 1208 पंचायतों को चिन्हित किया गया है। इन पंचायतों को चिन्हित करने के साथ पोलिंग पार्टियों को भी डयूटी दे दी गई हे। जो पोलिंग पार्टियां आज पहले चरण के मतदान (Vote) करवा रही हैं। वहीं, पोलिंग पार्टियां दूसरे चरण के मतदान करवाने के लिए सोमवार को अपने गंतव्यों को रवाना होंगी और इसी दिन वहां पहुंच जाएंगी। मंगलवार सुबह 8 बजे से पोलिंग शुरू करवाई जा सके।
यह भी पढ़ें: #PanchayatElection पांच बजे तक 75 फीसदी मतदान, जानें किस पंचायत में सबसे ज्यादा वोटिंग तो कहां हुआ बहिष्कार
दूसरे चरण में 1208 पंचायतों में चुनाव करवाया जाएगा। जिसमें कांगड़ा की सबसे अधिक 274 पंचायतें हैं। जिलावार आंकड़ों की बात करें तो शिमला (Shimla) जिला में 139 पंचायतों में दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा। जबकि चंबा जिला में 112 पंचायतों में चुनाव होगा। बिलासपुर जिला में 60 पंचायतों में दूसरे दौर का मतदान होगा। वहीं, हमीरपुर की 82 पंचायतों में वोट डाले जाएंगे। किन्नौर जिला में 23 पंचायतों में वोट पड़ेंगे। कुल्लू जिला की बात करें तो 78 पंचायतों में चुनाव होगा। वहीं स्पीति में दूसरे दौर में एक भी पंचायत में चुनाव नहीं होना है। यहां पहले चरण में ही दो पंचायतों में चुनाव हुआ है। इसी तरह से मंडी जिला में 188 पंचायतों में चुनाव होंगे। सिरमौर जिला में 88 पंचायतें, सोलन जिला में 82 पंचायतें और ऊना जिला की 82 पंचायतों में भी वोट डालेंगे जाएंगे। इस तरह से कुल 1208 पंचायतों में दूसरे दौर का मतदान मंगलवार को होगा।