- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (Himachal) में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव (Election) में मौसम की कोई टेंशन (No Tension) नहीं है। चुनावी मैदान में भाग्य अजमा रहे प्रत्याशी खिलखिलाती धूप में प्रचार करें। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने हिमाचल में 15 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। किसी प्रकार की कोई चेतावनी जारी नहीं हुई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में भी हिमाचल में बारिश व बर्फबारी रिकॉर्ड नहीं की गई है। हिमाचल में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है। अधिकतम तापमान विभिन्न स्थानों पर तीन से छह फीसदी के करीब बढ़ा है। बता दें कि हिमाचल में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहले चरण में 17, दूसरे में 19 और तीसरे में 21 को मतदान होगा। पहले चरण के लिए 15 जनवरी को चुनाव प्रचार थम जाएगा।
शिमला का 5.1, सुंदरनगर का 0.8, भुंतर का 0.8, कल्पा का -3.8, धर्मशाला का 3.8, ऊना (Una) का 8.8, नाहन का 10.7, केलांग का –9.0, पालमपुर का 5.0, सोलन का 2.4, मनाली का 1.0, कांगड़ा 5.3, मंडी का 1.0, बिलासपुर का 6.5, हमीरपुर का 6.5, चंबा (Chamba) का 3.9, डलहौजी का 2.5 और कुफरी का 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
शिमला का 17.4, सुंदरनगर का 21.3, भुंतर का 20.5, कल्पा का 10.0, धर्मशाला का 16.2, ऊना का 21.2, नाहन (Nahan) का 21.6, केलांग का 4.4, पालमपुर का 17.0, सोलन (Solan) का 22.0, मनाली का 15.0, कांगड़ा 21.2, मंडी का 21.1, बिलासपुर का 22.5, हमीरपुर का 22.4, चंबा का 18.6, डलहौजी का 7.1 और कुफरी का 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
- Advertisement -