-
Advertisement
Panchayat Election: हिमाचल में कल 1137 पंचायतों के लिए अंतिम चरण का होगा मतदान
शिमला। हिमाचल में चल रहे पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव (Panchayat Election) का कल अंतिम चरण है। शुक्रवार को 1137 पंचायतों के लिए अंतिम चरण का मतदान (Voting) होगा। इससे पहले हुए दो चरणों में बंपर मतदान हुआ है। जिसके चलते ऐसी ही संभावना इस अंतिम चरण के चुनाव में भी है। मतदान सुबह आठ बजे से चार बजे तक होगा। उसके बाद एक घंटा कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मतदान करेंगे। मतदान के लिए करीब 470 पोलिंग पार्टियों को जिम्मा सौंपा गया है। पीठासीन अधिकारी के अलावा दो मतदान अधिकारी और एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता पोलिंग बूथ पर मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे। मतदान के तुंरत बाद प्रधान, उपप्रधान व वार्ड पंच के पदों के लिए मतों की गणना होगा और परिणाम घोषित किए जाएंगे। राज्य चुनाव आयोग (State election commission) के निर्वाचन अधिकारी संजीव महाजन ने बताया कि तीन चरणों में हुए मतदान के बाद 22 को होने वाली मतगणना के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। कोविड महामारी से बचाव के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। तीन चरणों में प्रदेश की कुल 3585 पंचायतों के लिए नए प्रधानए उप प्रधान और वार्ड पंच के लिए चुनाव हो रहा है। इससे पहले 17 और 19 जनवरी को मतदान हुआ है।
जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य की मतगणना 22 को
जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के मतों की गणना 22 जनवरी को होगा। तीन चरणों में मतदान के लिए 239 जिला परिषद सदस्यों के लिए 1188 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला होना है। पंचायत समिति सदस्यों 1692 पदों के लिए 6729 प्रत्याशियों को तीन चरणों में डले मतों की गणना होगी।