-
Advertisement

Corona Vaccination के बाद तेलंगाना में एंबुलेस ड्राइवर की मौत, Punjab में आशा वर्कर की तबीयत बिगड़ी
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के बाद से साइड इफेक्ट के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच तेलंगाना में एक एंबुलेंस ड्राइवर (Ambulance driver) की कोरोना वैक्सीन लगने के बाद मौत हो गई है। वहीं, पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर में एक आशा वर्कर की तबीयत बिगड़ गई है। हालांकि, अभी तक डॉक्टरों की तरफ से ये कंफर्म नहीं है कि ये साइड इफेक्ट वैक्सीन के कारण है या नहीं। जानकारी के अनुसार तेलंगाना के निर्मल जिले में एक एंबुलेस ड्राइवर की कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के बाद मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: #CoronaVaccine : कौन लगवाए कोरोना का टीका, कौन करें परहेज, जानिए Vaccination से जुड़ी बातें
बताया जा रहा है कि स्वास्थ्यकर्मी विठ्ठल ने 19 जनवरी को सुबह 11.30 बजे टीका लिया था। रात में उसके सीने में दर्द होने लगा और 20 जनवरी की सुबह उसकी मौत (Death) हो गई। परिवार को विठ्ठल की मौत के पीछे टीकाकरण पर संदेह है, लेकिन जिला स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक निष्कर्ष बताते हैं कि मौत का टीकाकरण से कोई संबंध नहीं है। इस बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जिला AEFI समिति मामले की जांच कर रही है और अपनी रिपोर्ट राज्य AEFI समिति को सौंपेगी।
वहीं, फिरोजपुर की रहने वाली आशा वर्कर बिंदिया (35) को कोरोना वैक्सीन का डोज लेने के बाद सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उसे बुधवार को फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी निगरानी चल रही है। बिंदिया का कहना है कि वैक्सीन लेने के बाद जब वह घर गई तो अचानक उसका ब्लड प्रेशर लेवल गिरने लगा। पहले वो प्राइवेट क्लिनिक गई, फिर उसके बाद सरकारी अस्पताल आई। फिरोजपुर के सीएमओ डॉ. शशि भूषण का कहना है कि उसकी हालत स्थिर है, हम यह नहीं कह सकते हैं कि वैक्सीन के कारण आशा वर्कर को दिक्कत हुई है।