-
Advertisement
Sirmaur : मुखिया के घर में ही हारी BJP, दोनों जिला परिषद वार्ड में मिली करारी हार
नाहन। पच्छाद विकास खंड के तहत आने वाले बाग पशोग व नारग वार्ड से बीजेपी (BJP) बुरी तरह से हारी है। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र (Pachhad Assembly Constituency) के यह दोनों वार्ड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP state president Suresh Kashyap) व राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी के निर्वाचन क्षेत्र में आते हैं। यहां पर बाग पशोग वार्ड से बीजेपी की बागी व निष्कासित निर्दलीय नीलम शर्मा ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पूनम ठाकुर को 72 मतों से हराकर जीत प्राप्त की है। यहां पर बीजेपी की प्रत्याशी (BJP candidate) व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की धर्म बहन ललिता शर्मा तीसरे स्थान पर रही है। जबकि, नारग जिप वार्ड पर हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार के पौत्र आनंद परमार ने बीजेपी के सुभाष शर्मा को 3205 मतों के भारी अंतराल से हराकर जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: सुरेश कश्यप का दावा- 1,218 BDC और 156 जिला परिषद वार्डों में जीती BJP
बता दें कि कांग्रेस समर्थित आनंद परमार ने पहली बार जिला परिषद का चुनाव (Zilla Parishad Election) लड़ा और भारी मतों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही उन्होंने अपने दादा डॉ. वाईएस परमार की विरासत को संभाल लिया है। हिमाचल निर्माता के बेटे कुश परमार के बाद राजनीति में लंबे समय से उनके परिवार से कोई सक्रिय नहीं था, लेकिन अब आनंद परमार की राजनीति में धमाकेदार एंट्री से पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में भी एक नई हलचल पैदा हो गई है। बहरहाल, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप व कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी अपने गृह क्षेत्र से जिला परिषद की दोनों सीटें गंवा चुके हैं। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की गृह पंचायत में प्रधान पद पर भी निर्दलीय ने कब्जा कर लिया है। यहां पर बीजेपी के प्रधान पद के उम्मीदवार रणवीर ठाकुर व उपप्रधान पद के उम्मीदवार धनवीर सिंह और बीडीसी की उम्मीदवार हेमलता भारी मतों से हारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group